Pakistan PM Imran Khan ने एक बार फिर Kashmir राग अलापा है। हालांकि इस बार उनके बयान में डर साफ झलक रहा है। Imran ने Tweet कर कहा है कि अगर कश्मीरियों की मदद करने के लिए Pakistan की ओर से कोई भी LoC पार करता है तो India दुनिया के सामने उसे पाकिस्तान प्रायोजित Islamic terrorism करार देता है। बता दें कि Border पर India की सख्ती की वजह से घुसपैठिए LoC पार नहीं कर पा रहे हैं। बता दें कि Jammu Kashmir से Article 370 को हटाए आज दो महीने हो गए हैं। इस दौरान घाटी में धीरे धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं। मगर Pakistan इस सच को मानने को तैयार नहीं है कि Jammu Kashmir में हालात सुधर रहे हैं। वहीं Imran Khan Indian Army की सख्ती से बौखलाए हुए हैं।
Kashmir पर India की सख्ती से घबराए Pakistani PM Imran Khan, Tweet कर की LoC पार ना करने की अपील
Publish Date:Sat Oct 05 15:09:41 IST 2019