तृणमूल कांग्रेस (TMC) की युवा सांसद और बंगाली अभिनेत्री Nusrat jahan ने एक बार फिर अपने विरोधियों को करारा जवाब दिया है। शुक्रवार को Nusrat jahan ने चलता बागान दुर्गापूजा मंडल में सिंदूर खेला में हिस्सा लिया, इस दौरान उन्होंने कहा कि वो भगवान की Special Child हैं, जो हर Festival में हिस्सा लेती हैं। इस दौरान उनके Husband Nikhil Jain भी साथ थे। बीते दिनों जब नुसरत जहां Durga Pooja में शामिल हुई थीं तो Devband के Ulema ने कई सवाल खड़े किए थे। नुसरत जहां ने कहा कि वह काफी खुश हैं और किसी भी विवाद से उनको कोई फर्क नहीं पड़ता है। नुसरत जहां जब से MP बनी हैं, तभी से उनका विवादों से नाता रहा है. फिर चाहे सिंदूर-बिंदी लगाकर Parliament में जाना हो या फिर दुर्गा पूजा में हिस्सा लेना, हर बार Maulana उनसे खफा हो जाते हैं।
Nusrat jahan का पति Nikhil Jain संग Sindoor Khela, बोलीं- विवाद मायने नहीं रखते
Publish Date:Fri Oct 11 17:35:29 IST 2019