ये है आज की बड़ी खबरें :
1. नितिन गडकरी ने कहा कि स्वछता के नजरिये से सरकार ने ये निर्णय लिया हैं कि सड़कें आदि बनाने के लिए डाम्बर में 8% वेस्ट प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाएगा.
2. केंद्र मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस स्तिथि पर केंद्र की तैयारी के बारे में बताते हए कहा कि केंद्र और प्रदेश कि सरकार मिलकर इस स्तिथि से निपटेगी.
3. खादी का गहरा रिश्ता हैं महात्मा गांधी की नगरी गुजरात के वर्धा से. महिलाओं ने खादी को दुनिया में प्रख्यात करने और इसके साथ खुद को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए खादी का काम शुरू किया है.
News Bulletin| केंद्र ने इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के लिए डाम्बर में वेस्ट प्लास्टिक के इस्तेमाल को कि
Publish Date:Mon Sep 30 19:07:09 IST 2019