दिल्ली-NCR में तेज बारिश, लगा भारी जाम
Publish Date:Thu Jul 20 14:39:22 IST 2017
दिल्ली-एनसीआर में गुरूवार सुबह हुई भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव हो गया है, दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा और गाजियाबाद में भारी बारिश होने के कारण भीषण ट्रैफिक लग गया है। वहीं बारिश अब भी जारी है। भीषण बारिश के चलते दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के ज्यादातर इलाकों और सड़कों पर पानी भर गया है। जिसके चलते सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।सबसे ज्यादा परेशानी का सामना पैदल चलने वाले यात्रियों को करना पड़ रहा है।आपको बता दे कि कालिंदी कुंज से ओखला की तरफ आने वाले रास्ते पर वाहन रेंग-रेंग कर गुजर रहे हैं। एक किमी का रास्ता तय करने में भी वाहनों को दो घंटे से ज्यादा का वक्त लग रहा है।हालांकि यातायात पुलिस के जवान स्थिति को सुगम बनाने के लिए काम कर रहे थे पर कोई फायदा नहीं हुआ। बारिश ने सड़कों को नाले में तब्दील कर दिया है।