PM मोदी और China के President Xi Jinping ने Tamil Nadu के Kovalam Beach के तट पर स्तिथ Taj Fisherman's Cove hotel की एक प्रदर्शनी में हिस्सा लिया. यहां उन्होंने हैंडलूम और कलाकृतियों की एक प्रदर्शनी का लुत्फ उठाया. PM Modi ने China के President को इस यहां की सभी कलाकृतियां और तरह तरह के हैंडलूम के काम दिखाए. इस बीच जब Xi Jinping प्रदर्शनी का आनंद उठा रहे थे उस समय PM Modi ने इस मौके का फायदा उठा उन्हें चौंका दिया. PM Modi ने Xi Jinping को एक बेहद खूबसूरत भेंट दी. उन्होंने राष्ट्रपति को सिल्क के कपड़े पर बनी उनकी एक तस्वीर भेंट के रूप में दी. लेकिन Jinping ने भी मौके का पूरा फायदा उठाते हुए PM Modi को एक भेंट दी. उन्होंने एक प्लेट में बनी Modi की तस्वीर उन्हें भेंट में दी. इससे पहले Modi और Xi Jinping के बीच अनौपचारिक वार्ता हुई जिस दौरान दोनों देशों ने एक दुसरे के प्रति आभार प्रकट किया और एक दुसरे के साथ अपने रिश्ते मजबूत बताए. Modi ने कहा की Border Dispute को सँभालते हुए उसे मतभेद का कारण नहीं बनने देंगे.
मोदी ने शी चिनफिंग से मुलाकात के दौरान उन्हें तोहफा दिया
Publish Date:Sat Oct 12 17:43:33 IST 2019