इस साल गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) को 150 साल पूरे हो जायेंगे. इसलिए इस महात्मा गांधी की जयंती (Mahatma Gandhi’s 150th Anniversary को बड़े खास रूप से मनाया जा रहा है. महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के कई नाम, बापू (Bapu), राष्ट्रपिता (Father of The Nation) हैं और उनके लेकिन वे अपने कामों (Mahatma Gandhi's works) की वजह से भी वे प्रख्यात हैं. उनके इन्हीं कामों में शामिल हैं खादी (Khaadi). गांधी ने स्वदेशी (Swadeshi) को बढ़ावा देने के लिए खादी का कपड़ा बनाना शुरू किया था. इस खादी का गहरा रिश्ता हैं महात्मा गांधी की नगरी गुजरात के वर्धा से. यहां महिलाएं गांधी के खादी के सपने को पूरा कर उनको श्रद्धांजलि ( Tribute to Mahatma Gandhi ) दे रही हैं. महिलाओं ने खादी को दुनिया में प्रख्यात करने और इसके साथ खुद को अपने पैरों पर खड़ा करने (Women Empowerment) के लिए खादी का काम शुरू किया है.
गुजरात: महात्मा गांधी की खादी मुहीम को जिन्दा रख रहीं ये महिलाएं
Publish Date:Mon Sep 30 18:44:23 IST 2019