ISRO ने चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर में लगे हाई रिजोल्यूशन कैमरों से खींची गईं चांद से जुड़ी नई तस्वीरों को जारी किया है. इसरो द्वारा जारी की गई चांद की सतह की तस्वीरों में छोटे-बड़े तमाम गड्ढे दिख रहे हैं. ऑर्बिटर द्वारा ये तस्वीरें 5 सितंबर 2019 को खींची गईं थीं. चंद्रयान-2 का ऑर्बिटर अब भी अच्छे से काम कर रहा है और चांद की कक्षा में परिक्रमा करते हुए उसकी हाई रिजोल्यूशन तस्वीरें अपने कैमरे में कैद कर इसरो को भेज रहा है. मालूम हो कि इसरो के वैज्ञानिक अभी भी इस जांच में जुटे हुए हैं कि विक्रम की लैंडिंग के दौरान गड़बड़ी कहां हुई.
ISRO को चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर से मिली नई तस्वीरें
Publish Date:Sun Oct 06 19:14:19 IST 2019