द्वारका-नजफगढ़ ग्रे लाइन मेट्रो शुक्रवार को शुरू हो गई. अब नजफगढ़ का ग्रामीण इलाका शहरी क्षेत्र से जुड़ गया है. साथ ही दिल्ली मेट्रो 377 किलोमीटर लंबा रेल नेटवर्क बन गई है. इस कॉरिडोर में द्वारका, नंगली और नजफगढ़ तीन स्टेशन हैं. द्वारका स्टेशन ब्लू लाइन और ग्रे लाइन के लिए इंटरचेंज स्टेशन है.बहरहाल, दिल्ली मेट्रो का द्वारका-नजफगढ़ कॉरिडोर शुक्रवार से आधिकारिक तौर पर शुरू हो गया. केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य एवं नागर विमानन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. शाम पांच बजे से सेवा आम लोगों के लिए शुरू हो जाएगी. दरअसल ग्रे लाइन फेज 3 मेट्रो का आखरी कॉरिडोर है. इससे नजफगढ़ और इसके आसपास के ग्रामीण इलाके मेट्रो से सीधे कनेक्ट हो गई है. अब ग्रे लाइन पर सफर करने वाले यात्री नजफगढ़ से नोएडा केवल 1 घंटे में पहुंच जाएंगे. नजफगढ़ के आसपास के तमाम इलाकों से एयरपोर्ट के लिए भी सफर आसान हो जाएगा. नजफगढ़ से द्वारका अब केवल 6 मिनट में पहुंचा जा सकता है, पहले इसमें आधा घंटा लगता था.
ग्रे लाइन मेट्रो हुई शुरू, द्वारका से नजफगढ़ सिर्फ 6 मिनट में पहुंचें
Publish Date:Sat Oct 05 11:59:08 IST 2019