Defense Minister Rajnath Singh France से पहला Rafale लड़ाकू विमान रिसीव करने बाद India वापस लौट आए हैं। उन्होंने वापस लौटते ही Rafale एयरक्राफ्ट की Shastra Puja किए जाने पर छिड़े विवाद को लेकर जवाब दिया। Congress के कुछ नेताओं की ओर से ऐतराज जताने को लेकर भी रक्षा मंत्री ने जवाब दिया। इसके साथ ही Rajnath Singh ने Rafale से India Airforce को ताकत मिलने की बात की और इसके भारत आने का पूरा श्रेय PM Modi को दिया। बता दें कि डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने पैरिस जाकर 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खेप के तहत पहला विमान रिसीव किया था। एयरक्राफ्ट को रिसीव करने के बाद डिफेंस मिनिस्टर ने दशहरे के मौके पर शस्त्र पूजन की विधि करते हुए राफेल की भी पूजा की थी। जिसपर कई विरोधी नेताओ ने आपत्ति जताई।
Defense Minister Rajnath Singh Rafale की Shastra Puja के विवाद पर कहा 'बचपन से मानता हूं कोई महाशक्त
Publish Date:Fri Oct 11 17:36:54 IST 2019