भारतीय रेलवे (Indian Railways) की पहली प्राइवेट Tejas Train का शुक्रवार को उद्घाटन हो गया। Lucknow से सुबह 6.10 बजे CM Yogi Adityanath ने देश की पहली Corporate train को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रेलवे ने Tejas Time Table जारी कर दिया है। ये ट्रेन मंगलवार छोड़कर हर दिन चलेगी। Tejas Express देश की पहली ऐसी ट्रेन होगी, जो लेट होने पर भी यात्रियों को रिफंड देगी। अगर ये ट्रेन 1 घंटे की ज्यादा देरी से चल रही है, तो तेजस मुसाफिर को 100 रुपए का मुआवजा मिलेगा। दो घंटों से ज्यादा लेट होने पर 250 रुपए का Refund दिया जाएगा।
CM Yogi ने दिखाई Lucknow Delhi Tejas Express को हरी झंडी, लेट होने पर मिलेगा Refund
Publish Date:Fri Oct 04 14:41:20 IST 2019