Bigg Boss 13 के Day 11 में Siddharth Shukla और Paras Chabbra के बीच बड़ा झगड़ा हुआ। Egg को लेकर Siddharth Paras को टोकते हैं। वो कहते हैं कि अगर उन्हें यह काम नहीं आता था तो उन्होंने ये काम क्यों किया। Paras इस पर उनसे बहस करने लगते हैं और फिर बात बिगड़ने लगती है। Paras ताना मारते हुए कहते हैं कि वह माफी मांगते हैं और वह उनके हिस्से के अंडे भी खा सकते हैं। बाद में दोनों पैच अप करते हैं और गुस्सा कम करने की सलाह देते हैं। उधर Rashami Desai बाथरूम में Siddharth dey से बात करते हैं। इस दौरान वो Emotional हो जाती हैं कि वो इतने प्यार से वह खाना बनाती हैं और फिर ऐसे झगड़े हो जाते हैं। वो कहती हैं कि उनके खाने और कुकिंग की किसी को वैल्यू नहीं है। सिद्धार्थ उन्हें शांत करने की कोशिश करते हैं। इस दौरान रश्मि इनडायरेक्टली सिद्धार्थ शुक्ला पर सभी को भड़काने का आरोप लगाती हैं।
Bigg Boss 13 Day 11 Review: Siddharth Shukla और Paras Chabbra का हुआ झगड़ा, खूब रोईं Rashami Desai |
Publish Date:Fri Oct 11 17:39:44 IST 2019