पेट्रोल पंपों पर कार्ड से पेमेंट पर चार्ज, जानें क्या है जनता की राय
Publish Date:Mon Jan 09 12:47:58 IST 2017
आम लोगों के लिए राहत वाले कदम के तहत बैंकों ने अपने उस फैसले को आगामी कुछ दिनों तक के लिए टाल दिया है जिसमें पेट्रोल पंपों पर क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए भुगतान करने पर चार्ज लेने की बात कही गई थी। बैंकों ने कहा है कि इस बारे में सभी संबंधित पक्षों से विचार-विमर्श के बाद फैसला लिया जाएगा। लेकिन आज नहीं तो कल, अगर ये नियम लागू होता है तो क्या जनता इससे खुश होगी या फिर इसका विरोध करेगी? इसी सवाल को लेकर जब जनता से पूछा गया तो क्या रूख रहा उनका आप खुद देख लीजिए।