Rampur Assembly by-election के लिए पहली जनसभा में Azam Khan मंच पर रो दिए। चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने Modi Govt और Yogi Govt. पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अपने खिलाफ हो रहे मुकदमों को गलत बताते हुए वोट मांगे। उन्होंने लोगों से रोते हुए पूछा, 'मेरी खता क्या है? सिर्फ इतनी कि तुम्हारे बच्चों के हाथों में कलम दी।' उन्होंने लोगों से कहा, 'मेरी आवाज को ताकत दो।'इतना ही नहीं Azam Khan ने PM Narendra Modi के स्वच्छता अभियान पर सवाल उठाए। बता दें कि आजम खान के खिलाफ 80 से अधिक मामलों में FIR दर्ज हो चुकी है। पिछले दिनों इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आजम खान को बड़ी राहत देते हुए उनके खिलाफ 29 मामलों में गिरफ्तारी से रोक लगाई थी। उनके खिलाफ कई मामलों की जांच भी चल रही है। आपको बता दें कि रामपुर से आजम खान के सांसद बनने के बाद विधानसभा सीट खाली हुई। जिस पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होना है। जिसका परिणाम 24 अक्टूबर को आना है।
चुनावी सभा में बोलते हुए रो पड़े Azam Khan, लोगों से पूछा- मेरी खता क्या है? | Rampur assembly by el
Publish Date:Sat Oct 12 16:47:14 IST 2019