Ayodhya Land Dispute पर Supreme Court के फैसले के बाद से देश के कोने-कोने से प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। खुद को बहादुर शाह जफर का वंशज बतानेवाले Prince Yakub Habibuddin Tucy ने फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि Muslim समुदाय को आगे बढ़कर Ram Temple राम मंदिर निर्माण में सहयोग देना चाहिए। बतादें कि इससे पहले Prince Yakub ने राम मंदिर के लिए Gold का brick देने का वादा किया था और उन्होंने कहा कि वह इस वादे पर अभी भी कायम हैं।
Ayodhya Verdict: Prince Yakub Habibuddin Tucy ने कहा, राम मंदिर निर्माण के लिए मुस्लिम दें सहयोग
Publish Date:Sun Nov 10 16:48:46 IST 2019