Ayodhya में Ramjanmabhoomi dispute को लेकर Supreme Court की सुनवाई पूरी होने के बाद शनिवार को फैसला सुनाया गया. Supreme Court ने Ayodhya में Ramjanmbhoomi Nyas को 2.7 acre की जमीन देने का फैसला किया और इसके साथ Sunni Waqf Board को कहीं और 5 acre की जमीन देने का. इस फैसले का yoga guru Baba Ramdev ने स्वागत किया. उन्होंने कहा, 'यह एक ऐतिहासिक फैसला है। भव्य Ram Mandir बनेगा। मुस्लिम पक्ष को वैकल्पिक भूमि आवंटित करने का निर्णय स्वागत योग्य है, मेरा मानना है कि Hindu भाइयों को Mosque के निर्माण में भी मदद करनी चाहिए'.
मस्जिद बनाने में हिन्दू करें मदद: रामदेव
Publish Date:Sat Nov 09 18:10:43 IST 2019