सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court )ने शनिवार को अपना ऐतिहासिक फैसला (Supreme Court Judgement On ayodhya ) सुना दिया है। विवादित 2.77 एकड़ की जमीन पर अब राममंदिर (Ram mandir) बनेगा। यह जमीन रामलला (ram mandir)को मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने रामलला को ही इस विवादित जमीन का मालिक माना है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला 1045 पन्नों का है। रामलला को जमीन मिलने के बाद अब एक ट्रस्ट 3 महीने के अंदर बनेगा। खास बात यह है कि इस जमीन की रिसीवर केंद्र सरकार होगी। इस जमीन से निर्मोही अखाड़े का दावा खारिज हो गया है, उसे ट्रस्ट में प्रतिनिधित्व मिलेगा। वहीं मस्जिद के लिए 5 एकड़ अलग से वैकल्पिक जमीन मिलेगी, यानि विवादित जगह से करीब दोगुना। सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को अपने फैसले से इलाहाबाद हाइकोर्ट (Allahabad high Court) की लखनऊ बेंच (Lucknow Bench) के 2010 के निर्णय को पूरी तरह बदल दिया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला क्या था।यह कैसे पूरी तरह बदल गया है, देखें वीडियो।
Ayodhya Verdict: Supreme Court ने कैसे पलटा Allahabad High Court का फैसला, आसान भाषा में समझे
Publish Date:Sat Nov 09 19:43:18 IST 2019