जम्मू कश्मीर के बटोत में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई। दरअसल, रामबन जिले में आतंकियों ने एक घर में घुसकर लोगों को बंदी बना लिया हालांकि, सेना ने आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। इसी बीच एक महिला अधिकारी का वीडियो सामने जिसमें वह एनकाउंटर से पहले आतंकियो को आत्मसमर्पण करने के लिए बोल रही है। इस महिला अधिकारी का नाम है अनिता शर्मा। वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह कहती हैं कि ओसामा...ओसामा तुम्हारी सबसे बात करवा दी जाएगी, तुम बाहर आ जाओ। वह आगे कहती है कि हमारे होते हुए तुम्हे फिक्र करने की कोई जरूरत नहीं है। तुम्हें कोई नहीं छुएगा। आ जाओ बाहर। सिविलियन को पहले बाहर भेज दो। सारे हथियार भी उन्हें के साथ बाहर भेज दो।
Jammu:Ramban में आतंकवादियों को SSP Anita Sharma ने encounter से पहले चेताया
Publish Date:Sun Sep 29 14:54:55 IST 2019