MP Board Result 2023: इस तारीख को आ सकता है MP Board 10th और 12th का रिजल्ट
MP Board Result 2023: मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए MPBSE परिणाम 2023 की घोषणा करेगा। बता दें कि बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर से जुड़ी रिजल्ट डेट और टाइम के बारे में कोई सूचना नहीं दी है। इसलिए छात्र-छात्राओं को केवल पोर्टल पर ही विजिट करना होगा। मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट जारी करने के लिए तेजी से सभी काम निपटा रहा है। कोशिश है कि जल्द से जल्द नतीजों का एलान कर दिया जाए। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 20 से 25 मई, 2023 के करीब रिजल्ट जारी हो सकता है। परीक्षा में उपस्थित हुए स्टूडेंट्स एमपी बोर्ड के नतीजे जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in से रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे। मध्य प्रदेश बोर्ड ने हाल ही में 5वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया था। इस साल, 82.2 7% परीक्षार्थी पास हुए हैं। वहीं, पिछले साल परिणाम 90% रहा था। इस साल सरकारी स्कूलों का रिजल्ट बेहतर रहा है। देशभर की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज सहित अन्य भाग लेने वाले यूनिवर्सिटी में यूजी प्रोग्राम में दाखिले के लिए 21 मई, 2023 से परीक्षा शुरू हो रही है। वहीं, दूसरी तरफ उम्मीद जताई जा रही है कि एमपी बोर्ड 12वीं के लिए नतीजों का एलान जल्द कर देगा।
