Mathura के श्मशान घाट में हुई पंचायत, प्रॉपर्टी के लिए सात घंटे चिता पर रखा रहा शव
Mathura News : मां की मौत के बाद बेटियों में जमीन बंटवारे को लेकर विवाद हो गया। जमीन बंटवारे के लिए सात घंटे चिता पर रखा रहा मां का शव। जब तक विवाद शांत नहीं हो गया तब तक बेटियां चिता को आग नहीं देने के लिए लड़ती रहीं। एक बेटी ने जमीन हड़पने के आरोप लगाए इसके बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची।