Mahua Moitra और Businessman Darshan Hiranandani के बीच क्या है कनेक्शन?

Mahua Moitra और Businessman Darshan Hiranandani के बीच क्या है कनेक्शन?

By JagranFri, 20 Oct, 2023, 01:36 pm IST

शनिवार की सुबह से ही महुआ मोइत्रा का नाम सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्रेंड कर रहा है. कारण है एक कथित संसदीय गड़बड़ी का, कारण है एक कथित घोटाले का. हम कथित इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मामला हालिया है और कुछ भी पूरी तरह से साफ नहीं, कुछ भी पूरी तरह से गड़बड़ भी नहीं है. पर कुछ बात तो है. तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने संसद में रिश्वत के बदले सवाल पूछने के आरोप पर एक बार फिर पलटवार किया है।

Copyright © 2024 Jagran Prakashan Limited.