Kulhad Pizza Couple Video Viral: Kulhad Pizza Couple के सपोर्ट में आए Punjabi सिंगर Ammy Virk
Kulhad Pizza Couple Video Viral: कुल्हड़ पिज्जा कपल काफी विवादों में चल रहा है। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रही है जिसको लेकर बताया जा रहा था वह कुल्हड़ पिज्जा कपल से जुड़ा हुआ है। इस वीडियो को लेकर पंजाबी सिंगर और एक्टर अम्मी विर्क भी बोल पड़े। अम्मी विर्क ने अपने कॉन्सर्ट में स्टेज पर लोगों से उस वीडियो को डिलीट करने की अपील की है।
