Kisan Andolan 2.0 के पहले ही दिन किसानों ने काटा बवाल
Farmers Protest 2024: किसान एक बार फिर लौट आए हैं. इस बार पहले से बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी है. Delhi से लगती Haryana और Uttar Pradesh की सीमाएं सील हैं. किसानों को रोकने के लिए दिल्ली और हरियाणा की Police ने खास इंतजाम किए हैं. वैसे आपके मन में सवाल उठ रहे होंंगे कि Farmers फिर से क्यों आंदोलन कर रहे हैं. तो पहले किसानों की जो मांगे हैं वो भी जान लीजिए.
