Kaushambi Blast: धमाकों से पांच किमी तक थर्राया इलाका, भीषण विस्फोट से दो कर्मी हवा में उछलकर गिरे
Kaushambi Blast: उत्तर प्रदेश के भरवारी कस्बा के पास अमवा मार्ग पर खलीलाबाद बस्ती में रविवार यानी की 25 फरवरी दोपहर पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाकों से पूरा इलाका दहल उठा। फैक्ट्री में कार्यरत कर्मियों के शवों के चीथड़े उड़ गए। किसी के हाथ तो किसी के पैर शरीर से अलग-थलग होकर दूर-दूर पड़े थे।