Jammu Accident Latest News: क्षमता से ज्यादा भरी थी सवारियां, एक चूक से उजड़ गए कई घर
Jammu Accident News: Jammu-Rajauri मार्ग पर गुरुवार को एक भीषण हादसा हो गया. यहां Akhnoor में एक बस खाई में गिर गई. इस हादसे में अब तक 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 69 लोग घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए जम्मू मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है. साफ है कि बस में क्षमता से ज्यादा सवारियां थीं और ओवरलोडिंग भी संतुलन बिगड़ने का कारण हो सकता है.
