Jagran Crime: Uttar Pradesh के Etawah में घर पर दो बहनों की सिर कटी लाश मिली। UP News
RRTS Trains: देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन (RapidX Train) का उद्घाटन करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 अक्टूबर को गाजियाबाद आएंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान जल, थल और नभ (आसमान) से निगहबानी होगी ताकि कहीं से भी कोई सुरक्षा में सेंध न लगा सके। कार्यक्रम स्थल और सड़क, रूफ टाप और ड्रोन के साथ ही जवानों को हरनंदी नदी में भी उतारा जाएगा।