Move to Jagran APP

Israel Hamas War: क्या अंतिम युद्ध कर रहा है Israel दो दिन में हमास के दो दिग्गजों की मौत

By JagranFri, 2 Aug, 2024, 08:56 am IST

Israel के हमलों ने इस समय पूरे मिडिल ईस्ट की राजनीती को गरम कर रखा है , ऐसा लग रहा है कि Israel अब मानो अंतिम युद्ध कर रहा हो,अभी दो दिन पहले इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरुत पर हमला करके हिजबुल्ला के टॉप कमांडर को मार गिराया था ,उसके बाद ईरान की राजधानी तेहरान में हमास के प्रमुख नेता इस्माइल हानिया की भी एक मिसाइल हमले में मौत हो गई.