India GDP Crosses 4 Trillion Dollar: Economy में तेज बढ़ोतरी, GDP 4 ट्रिलियन डॉलर पार

India GDP Crosses 4 Trillion Dollar: Economy में तेज बढ़ोतरी, GDP 4 ट्रिलियन डॉलर पार

By JagranTue, 21 Nov, 2023, 07:21 am IST

India GDP Crosses 4 Trillion Dollar: हाल ही में एक खबर निकल कर सामने आई है कि भारत 4 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बन चुका है जिसे आप इन आर्टिकल्स में भी देख सकते हैं। अब आप में से कई लोग सोंच रहे होंगे कि अभी जून में तो भारत की इकॉनमी 3.7 ट्रिलियन डॉलर थी फिर भारत इतनी जल्दी 4 ट्रिलियन डॉलर के पार कैसे चला गया। कई मीडिया सोर्सेज की तरफ से कहा जा रहा है कि भारत की इकॉनमी 4 ट्रिलियन डॉलर के पार चली गई है लेकिन मै आपको बता दूँ कि भारत की जीडीपी अभी 4 ट्रिलियन डॉलर नहीं हुई है लेकिन जल्द ही ये होने वाली हैं।

Copyright © 2024 Jagran Prakashan Limited.