Hit and Run Law: क्या आपको पता है हिट एंड रन कानून अभी लागू नहीं हुआ
Hit and Run Law: अब तक जिस पुराने हिट एंड रन के कानून के तहत कुछ ही दिन में आरोपी ड्राइवर को जमानत मिल जाती थी, या फिर होती भी थी तो ज्यादा से ज्यादा दो साल की सजा. लेकिन अब जो नया कानून बना है उसके तहत कोई ट्रक या डंपर या फिर किसी दूसरी गाड़ी का ड्राइवर किसी को टक्कर मारकर भागता है तो उसे दस साल की सजा हो सकती है. यही नहीं सजा के साथ साथ दोषी को जुर्माना भी भरना होगा.
