Haridwar Flood: हरिद्वार में गंगा का बढ़ने लगा जलस्तर

Haridwar Flood: हरिद्वार में गंगा का बढ़ने लगा जलस्तर

By JagranMon, 1 Jul, 2024, 09:20 am IST

Haridwar Flood: पहाड़ों पर हो रही वर्षा के बाद हरिद्वार स्थित गंगा में उफान आने लगा है। सूखी पड़ी नहर में भी अचानक पानी भरने की वजह से गाड़ियां बहने के वीडियो सामने आए हैं। हरिद्वार का असर तिगरी स्थित गंगा में देखने को मिला है। यहां का जलस्तर 50 सेमी बढ़ा है। ऐसे में बाढ़ खंड विभाग भी अलर्ट हो गया है।

Copyright © 2024 Jagran Prakashan Limited.