Harda Fire Video: धमाके वाली Factory की आंखों देखी कहानी सुनिए
Harda Fire Video: मध्य प्रदेश के हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके हादसे में 12 लोगों की जान चली गई. मंगलवार सुबह अपने घरों से निकले इन लोगों को जरा भी अंदाजा नहीं होगा कि वो फिर घर नहीं लौटने वाले. फैक्ट्री में धमाका इतना जबरदस्त था कि कोर्ट में सुनवाई कर रहे मजिस्ट्रेट तक कोर्ट छोड़ बाहर निकाल गए थे. धमाकों की आवाज हरदा से 40 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ब्लास्ट के वक्त अवैध पटाखा फैक्ट्री में 15 टन विस्फोटक रखा था. धमाके के बाद पत्थर 800 मीटर तक उछले. ये दिल दहला देने वाला हादसा कैसे हुआ, चश्मदीद से खुद सुनिए.