Dwarka Expressway: देश को मिला एक और Expressway
लाखों लोगों के वर्षों का इंतजार सोमवार खत्म हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार की दोपहर द्वारका एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। इसके बाद से ही इसको लेकर कुछ बातें हैं जो हर कोई जानना चाहता है. जैसे कहां से कहां तक होगा. किन किन शहरों को जोड़ेगा. कहां एंट्री होगी और कहां एग्जिट, क्या क्या सुविधाएं मिलेंगी और सबसे जरूरी पैसा कितना देना पड़ेगा. सबसे पहले इसका निर्माण एनएचएआई ने कराया है. इससे दिल्ली से मानेसर की दूरी एक से डेढ़ घंटे की बजाय महज 20 मिनट रह जाएगी.