Deputy Speaker बनेंगे Ayodhya के Awadhesh Prasad? TMC ने प्रस्तावित किया था नाम

Deputy Speaker बनेंगे Ayodhya के Awadhesh Prasad? TMC ने प्रस्तावित किया था नाम

By JagranMon, 1 Jul, 2024, 09:26 am IST

विपक्षी INDIA गठबंधन ने लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस नेता के K सुरेश की उम्मीदवारी पर तृणमूल कांग्रेस की ओर से दिखाई गई झिझक के मद्देनजर डिप्टी स्पीकर पद की उम्मीदवारी को लेकर पहले ही आपसी आम सहमति का आधार बना लिया है। विपक्ष डिप्टी स्पीकर पद पर परंपरागत रूप से अपनी स्वाभाविक दावेदारी मान रहा है पर एनडीए सरकार तैयार नहीं हुई तो फिर चुनाव की स्थिति में भी अवधेश प्रसाद ही विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में उतरेंगे।

Copyright © 2024 Jagran Prakashan Limited.