Delhi Water Crisis: दिल्ली में पानी संकट से परेशान जनता क्या बोली ?
Delhi Water Crisis: किसी जमाने में सरोवर, बावली, कुओं और नहरों की धनी दिल्ली आज अपनी जरूरत के 90 प्रतिशत पानी के लिए दूसरे राज्यों पर निर्भर है. आज हालत ये है कि दिल्ली के कई इलाके बूंद बूंद पानी तक को तरस रह हैं. टैंकरों से पानी जरूर पहुंचाया जा रहा है, मगर लोगों को जरूरत के हिसाब से अब भी पानी नहीं मिल रहा.
