Delhi के 11 लाख परिवारों का आया गलत पानी का बिल, आगे क्या होगा ?
दिल्ली में पानी के बढ़े हुए बिलों के ऊपर आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन में दिल्लीवासियों से मुखातिब हो बोले सीएम केजरीवाल, कल दिल्ली में जनता से मिलकर जाना की हर दूसरे व्यक्ति का पानी बिल गलत आया है, छोटे छोटे घरों का लाखों का आया हुआ था पानी बिल