Coronavirus Update : थम गया कोरोना? एक्टिव मामले 20,000 से कम, 24 घंटे के अंदर आए 1,690 नए केस,

Coronavirus Update : थम गया कोरोना? एक्टिव मामले 20,000 से कम, 24 घंटे के अंदर आए 1,690 नए केस,

By JagranThu, 11 May, 2023, 10:24 am IST

coronacaseinindia #corona #covid19 #coronavirus #DainikJagran #LatestNews #hindinews



देश में आज कोरोना के 1690 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 12 लोगों की मौत की खबर है। इससे पहले मंगलवार को देश में कोरोना के 2109 नए केस सामने आए थे जबकि 8 लोगों की मौत हुई थी। इस तरह पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए दैनिक मामले में 519 की गिरावट दर्ज की गई है।24 घंटे के अंदर 1,690 नए मरीज कोरोना से संक्रमित हुए हैं. एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 19,613 रह गई है. लेकिन सरकार ने अभी भी लोगों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग मैनटेन करने की सलाह दी है. बता दें, एक्टिव केस 0.04% पहुंच गए हैं. रिकवरी रेट 98.77%. वहीं डेली संक्रमण दर 1.15% है, वीकली संक्रमण दर 1.63% पहुंच गई है


मंत्रालय ने बताया कि बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,21,781 हो गई है जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से देश में कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 220.66 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.


Copyright © 2024 Jagran Prakashan Limited.