CAA Latest News Updates: BJP ने पूरे किए चुनावी वादे, CAA के बाद अब कौन से तीर?
CAA Latest News Updates: BJP की यह चुनावी रणनीति है कि उसने जो भी चुनावी वादे किए हैं उन्हें लगातार पूरा करती रही है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाना और तीन तलाक पर कानून बना कर अपने तीन वादे तो भाजपा पहले ही पूरे कर चुकी थी। अब चौथा वादा CAA यानी देश में नागरिकता संशोधन कानून-2019 भी लागू कर दिया गया है।
