Boycott Maldives: लक्षद्वीप में क्या है खास, क्यों Cancel हो रही Maldives की टिकट?
Boycott Maldives: इन दिनों Social media पर PM Modi की कुछ तस्वीरें Viral हो रही हैं, जिनमें वे सुकून से समुद्र किनारे नजर आ रहे हैं। इन Photos,Videos को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिख कर लोगों से लक्षद्वीप जाने की अपील की थी और इसी वजह से PM Modi के lakshadweep यात्रा के बाद लोग Maldives की बजाय lakshadweep की तारीफ कर रहे हैं। उनके इस यात्रा से lakshadweep को पर्यटन में बहुत बढ़ोतरी मिली है... प्रधानमंत्री के अलावा कई ऐसे सेलिब्रेटीज हैं जिन्होंने यहां की खबसूरती के बारे में बताते हुए अपनी तस्वीरें शेयर की हैं और अब वही लक्षद्वीप की खूबसूरत तस्वीरें सामने आने के बाद ज्यादातर लोग अब Maldives की टिकट कैंसिल कर लक्षद्वीप जाने की प्लानिंग कर रहे हैं। ऐसे में आपका ये जानना ज़रूरी हैं की लक्षद्वीप हैं कहां , कैसे पहुंचे हैं लक्षद्वीप और lakshadweep में घूमने के लिए क्या-क्या है खास?