Bihar Politics: नीतीश कुमार के साथ बड़ी जिम्मेदारी मिलते ही Vijay Kumar Sinha का बयान
Bihar Politics: बिहार में हुए फेरबदल ने हर किसी को चौंका दिया है.. 28 जनवरी को नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली इसके साथ ही विजय सिन्हा को उप नेता की जिम्मेदारी दी गई है. बीजेपी ने सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाने का फैसला लिया है। जिम्मेदारी मिलने के बाद विजय सिन्हा ने कहा कि पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी दी है, उसके लिए शीर्ष नेतृत्व को बधाई देता हूं। बिहार में अपराध, जंगलराज की मानसिकता, गुंडाराज में तब्दील हो रहा था. सक्षम नेतृत्व ने बिहार की जनता के हित में जो निर्णय लिया है, उसके लिए प्रधानमंत्री, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं बिहार प्रभारी का आभार। बिहार की जनता की भावनाओं के अनुरूप और जनादेश का सम्मान करते हुए बिहार के अंदर एक सकारात्मक और रचनात्मक वातावरण बनाने का काम करेंगे।