Bihar Politics: Nitish Kumar के जाते ही INDIA Alliance का हुआ अंतिमसंस्कार

Bihar Politics: Nitish Kumar के जाते ही INDIA Alliance का हुआ अंतिमसंस्कार

By JagranFri, 25 Apr, 2025, 10:50 am IST

Bihar Politics: विपक्षी एकता की पहल नीतीश कुमार ने की थी, और अब अंत की शुरुआत भी नीतीश ने ही कर दी. बिहार में NDA की नई सरकार बन चुकी है. मगर राजनीतिक पंडितों की मानें तो जिस वक्त विपक्षी एकता की नींव पड़ी थी उसी नींव के साथ साथ बिखराव का प्लॉट भी तैयार होता गया. अब जेडीयू का आरोप है कि कांग्रेस की नीयत में शुरू से ही खोट था. मगर कांग्रेस की मानें तो नीतीश के जाते ही INDIA गठबंधन का भी अंतिम संस्कार हो गया.

Copyright © 2024 Jagran Prakashan Limited.