Bhojshala मंदिर या मस्जिद? ASI सर्वे में क्या मिला? Advocate Hari Shankar Jain ने बताया
Bhojshala ASI Survey: Madhya Pradesh के धार में Bhojshala मंदिर है या मस्जिद? GFX Out ये सवाल पूरे देश भर में पूछा जा रहा है. शायद यही वजह है कि मामला अदालत तक पहुंचा है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी ASI ने अपनी सर्वे रिपोर्ट Madhya Pradesh High court में सौंप दी है. हाईकोर्ट ने 11 मार्च को भोजशाला में साइंटिफिक सर्वे का आदेश दिया था. ASI को सर्वे में क्या-क्या मिला? क्या सच में राजा भोज ने भोजशाला बनवाई थी? विवाद कैसे शुरू हुआ? मामले में हिंदू पक्ष के वकील Hari Shankar Jain ने Dainik Jagran से बात की.