Bahraich Wolf Terror: बहराइच में भेड़िया का आतंक, क्या है ऑपरेशन भेड़िया?

Bahraich Wolf Terror: बहराइच में भेड़िया का आतंक, क्या है ऑपरेशन भेड़िया?

By JagranThu, 29 Aug, 2024, 01:37 pm IST

Bahraich Wolf Terror: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के 30 गांवों की रातें इन दिनों काफी डरावनी हैं। पुरुष रतजगा कर रहे हैं तो महिलाएं बच्चों के साथ घरों में कैद हैं। डर है भेड़ियों का, जिन्होंने आतंक मचा रखा है। पहले मार्च से जून तक तो छिटपुट घटनाएं हुईं, लेकिन इधर एक महीने में भेड़ियों के झुंड ने छह बच्चों और एक महिला को मौत के घाट उतार दिया। 35 लोगों को घायल कर चुके हैं, जिनमें बच्चे, महिलाएं और वृद्ध शामिल हैं। 

Copyright © 2024 Jagran Prakashan Limited.