Ayodhya Masjid: अयोध्या में Ram Mandir से कुछ किलोमीटर दूर बन रही Masjid देखी आपने
Ayodhya Masjid: अयोध्या में एक तरफ जहां राम नाम की धूम है. सरयू के किनारे पर सनातन की जय जयकार हो रही है. तो उसी रामनगरी अयोध्या में बनाई जाने वाली मस्जिद का काम भी शुरू होने वाला है. ये मस्जिद, अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर से कुछ किलोमीटर दूरी पर ही बन रही है
