Anantnag Encounter: DSP Humayun Bhat ने पत्नी और 2 महीने की मासूम बेटी को छोड़ देश के लिए दिया बलिदान

Anantnag Encounter: DSP Humayun Bhat ने पत्नी और 2 महीने की मासूम बेटी को छोड़ देश के लिए दिया बलिदान

By JagranThu, 14 Sept, 2023, 07:02 am IST

Anantnag Encounter Latest updates: इस मुठभेड़ में जान गवांने वाले जाबांजों में से एक थे डीएसपी हुमायूं भट्ट। बताया जा रहा है कि वो दो महीने की बेटी के पिता थे।तिरंगे में लिपटा उनका पार्थिव शरीर जब उनके घर पहुंचा तो क्या माहौल था आप भी देखें। डीएसपी हुमायूं भट्ट के पिता भी जम्मू कश्मीर पुलिस में ही IG थे जो अब रिटायर हो चुके हैं, बताया जा रहा है घायल होने के बाद डीएसपी हुमायूं भट्ट का ज्यादा खून बह जाने की वजह से बचाया नहीं जा सका। डीएसपी हुमायूं भट्ट के पार्थिव शरीर को बडगाम के हुम्हामा में बुधवार देर रात सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। बता दें कि वो पुलवामा जिले के रहने वाले थे, लेकिन वक़्त से वो हुम्हामा में रह रहे थे।

Copyright © 2024 Jagran Prakashan Limited.