26/11 Mumbai Attack के Terrorist Hafiz Saeed का बेटा लड़ेगा 2024 का Pakistan Election
26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का बेटा तलहा सईद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ चुनाव लड़ेगा। उसने लाहौर के एनए-122 निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया है। उसी सीट से इमरान खान ने भी नामांकन किया है। अगर वह चुनाव जीतता है तो वह पाकिस्तानी संसद में पहुंचेगा जहां वह अपने पिता के नापाक मंसूबों को पूरा करने में खूब मदद करेगा. जिस पार्टी से वह चुनाव लड़ रहा है उस पार्टी का नाम है पाकिस्तान मर्काजी मुस्लिम लीग शॉर्ट में PMML, अब इसके मुखिया खालिद मसूद सिंधु ने एक वीडियो मैसेज जारी किया है। इसमें उसने कहा है कि पीएमएमएल अधिकतर सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
