Nipah Virus Updates: School-College बंद, निपाह की दस्तक ने बढ़ाई टेंशन, Kerala में लौटेगा Lockdown?

Nipah Virus Updates: School-College बंद, निपाह की दस्तक ने बढ़ाई टेंशन, Kerala में लौटेगा Lockdown?

By JagranFri, 15 Sept, 2023, 10:45 am IST

Nipah Virus Updates: Corona की मुसीबत टले साल भर भी नहीं हुआ कि अब भारत में निपाह वायरस की दस्तक ने लोगों को टेंशन में डाल दिया है. केरल में इसरा सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. इसी के मद्देनज़र कोझिकोड जिले में निपाह वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने सभी शिक्षण संस्थानों और कोचिंग सेंटर्स में 16 सितंबर तक छुट्टी घोषित कर दी है. हालांकि इस बीच विश्वविद्यालय के परीक्षा कार्यक्रम में जरूर कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानी कि परिक्षाएं तय समय पर ही होंग.

Copyright © 2024 Jagran Prakashan Limited.