Mahakumbh 2025: IIT वाले बाबा ने मां-बाप को बताया शैतान | IIT Bombay Baba in Maha Kumbh Mela | News
एक पिता क्या होता है ये अलग अलग लोगों की विचार धाराओं पर निर्भर करता है कुछ लोग पिता को ईश्वर मानते हैं लेकिन आईआईटी वाले बाबा ने अपने पिता पर जो कहा है वो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। आईआईटी वाले बाबा जो इस समय पूरे देश में मशहूर हैं वो अपने पिता को शैतान की तरह देख रहे हैं। ऐसा मई नहीं कह रहा बल्कि उन्होंने खुद ये बात बोली है। महाकुंभ मेला के दौरान सामने आए आईआईटीयन बाबा जिनका नाम अभय सिंह है उन्होंने अपने परिवार और पिता के खिलाफ हैरान करने वाला बयान दिया है जिसे सुन हर कोई हैरान है।