क्या TV पर दिखाए जा रहे Cartoon आपके बच्चे को बर्बाद कर रहे है? Parenting Tips by Psychologist

By Jagran2023-04-28T23:16:54+05:30 IST

Parenting Tips by Psychologist : आजकल बच्चे अपना ज्यादातर खाली समय टीवी के सामने कार्टून देखने में लगाते हैं। कार्टून देखना केवल बुरा ही नहीं है, लेकिन फायदे के मुकाबले नुकसान ज्यादा हैं। इस पर ज्यादा समय खर्च करने वाले बच्चों का बिहेवियर पैटर्न अक्सर प्रभावित होने लगता है। उनकी पढ़ाई पर बुरा असर पड़ता है। उनकी क्रिएटिविटी गलत कामों में खर्च होने लगती है। पैरेंट्स के लिए मुश्किल होती है, क्योंकि न्यूक्लियर फैमिली के इस दौर में उनके साथ समय बिताने वाले परिवार के लोग या दोस्त कम ही होते हैं

शॉर्ट वीडियो

और देखें