हाथों और पैरों में टैन की समस्या कैसे दूर करें
Publish Date:Wed Nov 30 15:28:20 IST 2016
हाथों और पैरों का टैन दूर करने के लिए आप घरेलू नुस्खों को आजमा सकते हैं। इसे लिए घर पर पेस्ट बनायें, पेस्ट बनाने के लिए टमाटर का जूस लें, चावल का आटा, गेहूं का आटा और दूध लीजिए। इन सभी सामग्रियों को अच्छे से मिलायें। इस मिश्रण को शरीर के उन अंगों पर लगायें जहां टैनिन की समस्या हो।