विमर्श आर्यन 2011 बैच के आईएफएस ऑफिसर हैं और पूर्व विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह के सचिव के रूप में भी काम कर चुके हैं. विमर्श का ताल्लुक जम्मू कश्मीर की डोडा तहसील के पारयोते गांव से है. उनके पिता का नाम रामलाल भगत और मां का नाम कांता रानी भगत है. आईएफएस से पहले विमर्श ने जम्मू कश्मीर सिविल सर्विसेज एक्जाम पास किया, जबकि एनआईटी श्रीनगर से वे बी.टेक ग्रेजुएट हैं. विमर्श आर्यन की स्कूलिंग किश्तवाड़ जिले के नगरोटा सैनिक स्कूल से हुई है. विमर्श के बारे में और भी बहुत कुछ इस वीडियो में...
UNHRC में जम्मू-कश्मीर के विमर्श आर्यन ने पाकिस्तान का भांडा फोड़ा
Publish Date:Wed Sep 11 15:48:19 IST 2019