सबसे महत्वपूर्ण है अयोध्या मामला (Ayodhya Case) ... जहां रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद केस (Ramjanmbhoomi Babri Masjid title dispute) में सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) का फैसला आने वाला है. कोर्ट रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि के 2.77 एकड़ भूमि पर अपना फैसला सुनाएगी. इस मामले में हिंदू और मुस्लिम समाज के कई पक्षकार हैं. हाल ही में चीफ जस्टिस (Chief Justice Ranjan Gogoi) की अगवाई वाले बेंच ने अयोध्या मामले पर 40 दिन की मैराथन सुनवाई को पूरा किया. इस बेंच में जस्टिस एसए बोबडे भी शामिल हैं, जो 16 अक्टूबर को अगले चीफ जस्टिस के रूप में कार्यभार संभालेंगे. सुप्रीम कोर्ट का फैसला ये भी तय करेगा कि सितंबर 2010 में इलाहाबाद हाइकोर्ट ने रामलला, निर्मोही अखाड़ा और सुन्नी वक्फ बोर्ड के बीच भूमि बंटवारे का जो फैसला दिया था, वो कितना सही था.
Ayodhya से लेकर Rafale तकः 9 से 15 नवंबर के बीच CJI Ranjan Gogoi सुनाएंगे बड़े फैसले
Publish Date:Sat Nov 09 18:32:11 IST 2019